बॉलीवुड में हर अभिनेता की फिल्में हमेशा नहीं चलती हैं। फिल्में न चलने पर भी इन अभिनेताओं को कास्ट किया जाता है, क्योंकि भले ही उनकी फिल्में कॉमर्शियल लेवल पर हिट न भी हों, लेकिन सोशल मैसेज देने में अव्वल नंबर पर होती हैं। ऐसे ही कलाकार रणदीप हुडा भी जल्द ही अपनी नई फिल्म लाल रंग में दोबारा से नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।
हर फिल्म में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप हुडा जल्द ही फिल्म लाल रंग में दिखाई देंगे। इस फिल्म में हरियाणा में होने वाली खून की काला बाजारी का जिक्र किया गया है। इस फिल्म में रणदीप एक हरियाणवी खून माफिया के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को करने में रणदीप को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, क्योंकि वह खुद भी हरियाणा के ही हैं। इस फिल्म का निर्देशन यंगिस्तान फिल्म बनाने वाले सैय्यद अहमद अफजल ने किया है। इसमें रणदीप के साथ पिया बाजपेई, रजनीश दुग्गल, अक्षय ओबरॉय और मीनाक्षी दीक्षित भी दिखाई देंगी। फिल्म में करनाल में वर्ष 2002 में हुई एक घटना को दिखाया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
Video Source: https://www.youtube.com/
इससे पहले रणदीप हुडा की मैं और चार्ल्स फिल्म आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल न दिखा सकी। साथ ही रणदीप इन दिनों फिल्म सरबजीत के लिए भी व्यस्त चल रहे हैं। अब लाल रंग फिल्म दर्शकों पर क्या छाप छोड़ेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।