एक समय था जब बाबा रामदेव अपने योग के लिए जाने जाते थे, लेकिन पतंजलि के नाम से अपने प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारने के बाद अब बाबा रामदेव एक ब्रैंड बन चुके हैं। पतंजलि की दवाइयों से लेकर स्नैक्स तक कई उत्पाद मार्केट में उपलब्ध है। इन प्रोडक्ट्स को पतंजलि स्टोर्स से आसानी से ख़रीदा जा सकता है।
आटा नूडल के लांच के बाद अब रामदेव ग्लोबल स्पोर्ट्स वियर लांच करने वाले हैं। यह स्पोर्ट्स वियर खादी से बनाए जाएंगे।
बाबा रामदेव के स्पोर्ट्स वियर का असर मशहूर स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास और नाइकी पर पड़ेगा। यह भी हो सकता है कि रामदेव का योगा वियर सीधे तौर पर इन दोनों नामी कंपनियों को टक्कर देने में सफल हो पाए।
बाबा रामदेव का आरोप है कि मल्टिनेशनल कंपनियां ग्राहकों को भ्रमित करती हैं। उनके अनुसार पतंजलि के प्रोडक्ट्स आयुर्वेदिक होने के साथ- साथ किफायती भी होते हैं। रामदेव ने कहा कि बाजार में 250 ग्राम शहद की बोतल की कीमत 122 रुपए है, जबकि पतंजलि शहद की कीमत 70 रुपए है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में उनकी कंपनी की ग्रोथ 150 प्रतिशत रही है। दूसरी कंपनिया 25 रुपए में आटा नूडल बेच रही हैं, जबकि उनकी कंपनी ने इसकी कीमत 15 रुपए रखी है।
आटा नूडल के बाद स्पोर्ट्स वियर और इतना ही नहीं रामदेव जल्द ही हॉर्लिक्स और बॉर्नविटा की टक्कर में अपना प्रॉडक्ट लॉन्च करने वाले हैं।