पतंजलि के आटा नूडल्स पर FSSAI के नियमों के उल्लंघन के विवाद के बीच नई बात सामने आई है। पता चला है कि बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ खुद से आटा नूडल्स नहीं बनाती, बल्कि उनको अन्य कम्पनियों से खरीद कर रिलेबलिंग करती है। दूसरी ओर पतंजलि योगपीठ ने अपने आटा नूडल्स में FSSAI के निर्देशों के उल्लंघन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
Video Source: https://www.youtube.com
रामदेव के प्रवक्ता तिजरेवाला ने कहा कि हमने FSSAI के सभी नियमों और निर्देशों का पालन किया है और किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं किया है। योगपीठ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमारे पास सेंट्रल कैटेगरी के तहत पास्ता के लिए लाइसेंस है और FSSAI के नियमों तहत नूडल्स पास्ता की कैटेगरी में आता है।
असल में पतंजलि का नूडल्स इस सप्ताह उस समय सुर्ख़ियों में आया था जब आटा नूडल्स बनाते हुए बाबा रामदेव की तस्वीर आई थी। इस प्रकरण में विवाद तब पैदा हुआ था जब FSSAI के चेयरमैन आशीष बहुगुणा ने अपने बयान में पतंजलि इंस्टेंट नूडल्स को अभी और जरूरी मंजूरी लेने की बात कही थी।