दुनिया में कई चीज़ें ऐसी हैं जिन पर शायद हमारा ध्यान कभी न जाए। ऐसा ही कुछ सुनने को मिला जापान में। दरअसल जापानी रेलवे ने कछुओं के लिए एक ख़ास किस्म की क्रॉसिंग का निर्माण करवाया है, ताकि कछुए रेलवे ट्रैक को सुरक्षित पार कर पाएं।
https://www.youtube.com/watch?v=Y6WN7quXAp8
Video Source: https://www.youtube.com
जापान में कई बार रास्ता पार करते हुए कछुए रेलवे ट्रैक के पास पहुंच जाते हैं। जिसके बाद ट्रैक में फंस जाने से कछुओं की मौत हो जाती है। इसलिए जापानी रेलवे ने यह कदम उठाया है ताकि कछुओं की मृत्यु दर को घटाया जा सके।
पश्चिम जापान रेलवे कंपनी ने हाल ही में सूमा एक्वालाइफ पार्क के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि कछुओं के लिए सुरक्षित ट्रैक का निर्माण किया जा सके। तस्वीरों को देख कर यह पता चलता है कि कैसे इस क्रॉसिंग की मदद से कछुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे हैं। इस ‘टर्टल एस्केप टनल्स’ के बनने के बाद कछुओं के पास खुद का क्रॉसिंग ट्रैक होगा। इस सुविधा के मिलने से कछुओं की मृत्यु दर काफी घट जाएगी।