रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन के बने नये नियमों के मुताबिक कन्फर्म टिकट रद्द करवाना अब 12 नवंबर से महंगा हो जाएगा। और इसके अलावा रेलवे ने सभी श्रेणी में कैंसिलेशन फीस दोगुनी कर दी है। रिजर्व टिकट पर लगने वाले क्लर्क चार्ज को भी बढ़ाया गया है।
नियमों में बदलाव
12 नवंबर से लागू होने वाले नियमों के अनुसार कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते है। जिसमें अब रेल टिकट केसिंल कराना मंहगा पड़ सकता है। रेल्वे के तरफ से मिला दिवाली गिफ्ट अब आम आदमी के लिये भी काफी मंहगा साबित हुआ है। इस नियम के मुताबिक ट्रेन रवाना होने के पहले 48 से 12 घंटे के दौरान टिकट रद्द करवाया तो किराए में 25 पर्सेंट कटौती होगी।ट्रेन चलने से पहले चार घंटे के दौरान कोई रिफंड नहीं मिलेगा। आरएसी व वेटिंग लिस्ट के टिकट पर केवल क्लर्क चार्ज की कटौती होगी, जो दोगुनी कर दी गई है। साथ ही, इन्हें अब ट्रेन चलने के 30 मिनट बाद तक ही रद्द करवाया जा सकेगा। पहले यह अवधि दो घंटे थी। सभी श्रेणियों में मिनिमम कटौती 48 घंटे वाले नियम के तहत ही होगी
Image Source: http://www.iamatechie.com/
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कन्फर्म टिकट रद्द करवाने पर ज्यादा कटौती करने का फैसला किया है। टिकट रद्द करवाने के लिए तय अवधि में भी बदलाव किया गया है। नए नियमों में तय किया गया है कि अब ट्रेन चलने से 48 घंटे पहले टिकट रद्द करवाने पर प्रति यात्री फर्स्ट एसी व एग्जीक्यूटिव क्लास में 240, सेकंड एसी व फर्स्ट क्लास में 200, थर्ड एसी में 180, स्लीपर में 120 और सेकंड क्लास में 60 रुपए की कटौती की जाएगी।
फेसबुक-आखिर देश की जनता को रेल मंत्री सुरेश प्रभु का दिवाली गिफ्ट क्या मिला?