दिल्ली तुगलकाबाद लोको शेड से इलेक्ट्रिक इंजन गायब हो गया है और यह इतने रहस्यमय ढंग से गायब हुआ है कि अभी तक इसका किसी को पता नहीं चला है। जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि यह इंजन जून माह से गायब है परंतु वर्तमान में इसकी खोजबीन काफी तेजी से चल रही है। इन इंजन की खोज रेलवे के वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में की परन्तु कोई भी रिजल्ट नहीं निकाला। अब इसकी खबर रेलवे बोर्ड को दी गई है तो रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोनल में इसकी खोजबीन करने के दिशा निर्देश दिए हैं। वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरह ही प्रत्येक जोन में ट्रेन के लोको पायलटों को लगा दिया है। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि हमारे यहां वर्तमान में 60 हजार रेलवे ड्राईवर हैं जो की प्रत्येक इंजन के नंबर की जांच में तेजी से लगे हुए हैं।
Image Source:
यह है मामला –
असल में वेस्ट सेंट्रल रेलवे (जबलपुर) का लोको शेड तुगलकाबाद में स्थित है, यहां पर 15 जून तक 23384 नंबर के इंजन को सुधार होने के लिए आना था परंतु इंजन सही समय पर नहीं लौटा और तब ऐसा माना गया कि इंजन देश में किसी अन्य छोर पर होगा और उसको आने में शायद कुछ समय और लगेगा। 10 दिन तक इंजन का इंतजार किया गया परंतु वह नहीं लौटा तब खोज का दौर शुरू हुआ पर डब्ल्यूसीआर को अपनी इस खोजबीन में इंजन नहीं मिल पाया। इसके बाद रेलवे बोर्ड को इंजन के नहीं मिलने की सूचना दी और रेलवे बोर्ड ने सारे जोनलो पर इस इंजन को सर्च करने के आदेश दिए। वर्तमान में लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को जोनल की और से खोये हुए इंजन के नंबर दे दिए गए हैं।