कोलकाता में रहने वाले राघव चंडाक ने कैंसर के सामने घुटने टेके बिना, आईसीएसई की दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर, 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बता दें कि परीक्षा के कई दिनों पहले ही राघव बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती था। राहुल ने सभी पेपर्स की पढ़ाई अस्पताल में बैठकर ही की थी।
राघव के परिवार वालों को उसकी इस बीमारी के बारे में एक साल पहले पता लगा था। राहुल लीम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से ग्रस्त हैं और वह 2 महीने से स्कूल नहीं जा रहा था।
राघव से जब मीडिया ने इस बारे में बात की तो उसने कहा कि जिस कक्षा में वह पढ़ता था, उसी में उसका चचेरा भाई भी पढ़ता था, उसी भाई ने उसे हर विषय के नोट्स दिए। राघव की इस उपलब्धि पर उनके पिता मनोज चंडाक ने कहा कि राघव अपनी बीमारी के चलते पिछले डेढ़ दो महीने से अस्पताल में ही भर्ती था। इसके बाद उसे केमोथेरेपी के लिए हर महीने अस्पताल आना पड़ता था, जिस कारण उसकी प्रतिरोधी क्षमता कम हो गई थी, लेकिन राघव के संघर्ष ने सबके सामने एक मिसाल कायम कर दी है। राघव के माता पिता ने बताया कि तबीयत खराब रहने की वजह से हमें यह लगा था कि राघव इस बार परीक्षा भी नहीं दे पाएगा, लेकिन राघव ने दिन रात मेहनत करके अपने और घरवालों का सिर फख्र से ऊंचा कर दिया।
Image Source :http://cdn2.yourstory.com/
राघव के स्कूल की अध्यापकों और प्रिंसिपल ने राघव के घरवालों को कहा कि राघव की तबीयत का जिम्मा आप उठाएं, बाकि हम उसकी पढ़ाई से जुड़ी हर तरह की मदद करेंगे।