भारत में दुपहिया वाहनों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। देश आज भी दुपहिया वाहनों का बड़ा बाजार बना हुआ है। तेज रफ्तार और बेहतर लुक के क्रेजी युवाओं को लुभाने के लिए दुपहिया निर्माता कंपनी अपने अपने नए ब्रांड बाजार में ला रही है। इसी दौरान बजाज ऑटो ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई पल्सर आरएस-200
Image Source; http://www.team-bhp.com/
मोटरसाइकिल सफेद रंग में पेश की है। इस नई बाइक को कंपनी प्रतिमाह करीब ढाई हजार इकाई सेल आउट का लक्ष्य लेकर मार्केट में आई है।
कंपनी ने पल्सर आरएस-200 को कंप्लीट स्पोर्ट्स लुक में उतारा है। इस बाइक की कीमत 1,18,500 रुपए और एबीएस संस्करण की कीमत 1,30,268 रुपए है। लॉन्च होने के समय ये बाइक सिर्फ लाल, पीले और काले रंग में आई थी। अब इसे सफेद रंग में भी उतारा गया है।
बाइक के फीचर्स
Video Source: https://www.youtube.com
बेहतरीन लुक –
वैसे तो बजाज की बाइक्स के लुक पहले से ही बेहतर हैं पर खासतौर पर इस बाइक में जो लुक दिया गया है वो केवल युवाओं को ध्यान में रखकर ही किया गया है। यह बाइक लोगों को आकर्षित करेगी।
– इस मोटरसाइकिल में लिक्विड कूल्ड, 199.5 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसमें तीन स्पार्क प्लग लगे हुए हैं जो 24 हॉर्सपावर तथा 18.6 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें छह स्पीड वाला गियर बॉक्स लगा हुआ है।
– आरएस 200 में 10 स्पोक वाले स्टाइलिश मेटल ब्लैक व्हील लगे हुए हैं। इससे मोटरसाइकिल के डिज़ाइन को सुन्दर बनाने में सहायता मिलती है।
– एबीएस वैकल्पिक विशेषता के रूप में उपलब्ध है। घुमावदार, हवादार, गीले रास्तों पर या हाईवे पर गाड़ी चलाते समय यह एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा होती है। यह ब्रेक को लॉक होने नहीं देती है।
– इस बाइक में बीच में एक बड़ा एनालॉग आरपीएम मीटर लगाया गया है। साथ में ही डिजिटल फ्यूल गॉज और स्पीडो रीडिंग भी है।