निर्देशक लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्यार का पंचनामा-2 को लोगों के मिक्स्ड रेस्पॉन्स मिल रहे हैं। ये फिल्म एनसीआर में रहने वाले तीन यंगस्टर्स की मौज मस्ती से भरी की जिंदगी को बयां करती हैं। जिसमें तीनों लड़के लड़कियों के साथ रहने पर होने वाली
परेशानियों से ऊब जाते हैं और कहानी कई नए और गुदगुदाते पहुलाओं को दिखाते हुए फिल्म की हर संभव पहुलओं को उजागर करती हैं। कहानी की शुरूआत होती हैं ट्रैफिक जाम से जहां पर ये तीनो लड़के पार्टी में जाते समय फंस जाते हैं वहीं उनकी मुलाकात इन लड़कियों से होती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इंजीनियर युवा अपनी ही पसंद की लड़की का प्रोफाइल मैट्रीमोनल में अपलोड करता है, तभी से उन दोस्तों की जिंदगी में परेशानियों का दौर शुरू हो जाता है। तीनों लड़के प्यार में पड़ने के बाद अपनी आजादी को वापस पाने की कोशिश करते रहते हैं और फिर तीनों लड़कियों से भागते रहते हैं।
दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म दिल्ली एनसीआर में रहने वाले युवाओं की सही जिदंगी को दिखाती है। साथ ही इसमें युवाओं के बीच बनाए गए संबंध भी हमारे आस पास के लोगों के ही लगते हैं। कहानी के डायलॉग ठीक हैं। फिल्म वन टाइम वॉच है।
मूवी शुरूआत के डायलॉग से ही हंसाते चलती है। कहानी का प्लॉट पहले से ही मालूम था। शुरूआत से ही दोस्तों के बीच के अच्छे पहलुओं को दिखाया गया है। हर किरदार ने अच्छा काम किया है। ये फिल्म आप अपने दोस्तों के साथ एंजॉए कर सकते हैं।
फिल्म में सॉलिड पंचलाईन हैं और खासकर मूवी का इमोशनल सीन बेहद पंसद किया जा रहा है। कहीं से भी मूवी ने बोर नहीं किया। ऑवरऑल ग्रेट एंटरटेनिंग फिल्म है।