‘पल्स’ कैंडी जिसे आजकल बड़े से लेकर छोटे तक बड़े शौक से खाते हैं। इसका क्रेज लगातार लोगों में बढ़ता जा रहा है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी इसी पसंदीदा पल्स कैंडी ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सबको पीछे कर दिया है। जी हां, इस कैंडी की ब्रिकी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पल्स कैंडी की कमाई ने बिजनेस जगत के सारे रिकॉर्ड को पीछे धकेलते हुए मात्र 8 माह में 100 करोड़ के बाजार पर अपना कब्जा कर लिया है।
Image Source :http://images.patrika.com/
आपको बता दें कि इन सबका श्रेय हार्ड बॉइल्ड कैंडीज को जाता है। जिसकी बदौलत 6 हजार करोड़ रुपये की ये स्वीट कैंडी का मार्केट देश की एफएमसीजी इंडस्ट्री के मुकाबले 1.5 गुना आगे बढ़ रहा है। बता दें कि धर्मपाल सत्यपाल यानी डीएस ग्रुप की इस पल्स कैंडी ने 8 माह के अंदर ही सौ करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया है। निर्माता ने दावा किया है की यह कोका कोला कंपनी द्वारा बनाए गए कोक जीरो रिकॉर्ड के समान है।
डीएस ग्रुप के न्यू प्रोडेक्ट डेवेलपमेंट के वीपी शशांक सुराना का कहना है कि इस पल्स कैंडी को एक रुपये में लॉन्च किया गया। अब दूसरी कंपनियां भी इसी रास्ते पर चल पड़ी हैं। इससे पहले सभी 4 ग्राम की हॉर्ड बॉइल्ड कैंडीज 50 पैसे में बेची जा रही थी।
Image Source :http://1.bp.blogspot.com/
वहीं नील्सन इंडिया के सीनियर वीपी विजय उदासी के मुताबिक इस साल पिछले साल के मुकाबले हॉर्ड बाइल्ड कैंडी सेगमेंट के इस मुकाबले सॉफ्ट टॉफीज़ सेगमेंट में इकाई अंक की बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरे सेगमेंट में काफी अच्छी ग्रोथ लॉलिपॉप्स ने की है। इसके अलावा इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि पल्स कैंडी एक चटपटे नमक और कच्चे आम का तगड़ा इनोवेशन है।
गौरतलब है कि डीएस ग्रुप के सितारे इस वक्त बुलंदियों पर हैं। बता दें कि डीएस ग्रुप इसके अलावा रजनीगंधा पान मसाला, कैच मसाले और पास-पास भी बनाता है।