इस अनोखे व नायाब तरीके से दिया शादी का प्रस्ताव

-

प्यार एक ऐसा एहसास है जिसकी कोई सीमा नहीं होती। जिसे प्यार हो जाता है वो अपने प्यार को पाने के लिए हर सीमा को पार कर जाता है। कुछ इसी प्रकार से कनाडा के एल्बर्टा में रहने वाले युवक श्वान राइट ने अपने प्यार का इजहार किया है। श्वान राइट ने अपनी मंगेतर को शादी का प्रस्ताव कुछ इस प्रकार दिया जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

national-man-asks-his-girlfriend-to-marry-him-by-launching-a-ring-into-the-edge-of-space1Image Source: http://i.dailymail.co.uk/

श्वान अपनी मंगेतर को एक अलग ही अंदाज में प्रपोज करना चाहता था जैसा आज तक किसी ने भी ना किया हो। बस इसी कारण उसने अपनी इंगेजमेंट रिंग को वेदर बलून में बांध कर 30 किमी ऊपर आकाश में छोड़ दिया और वहां से वापस धरती पर लाकर कनाडा में 300 किमी दूर उस जगह पहुंचाया जहां उसे भेजना था।

national-man-asks-his-girlfriend-to-marry-him-by-launching-a-ring-into-the-edge-of-space2Image Source: http://i.dailymail.co.uk/

वैसे आपको बता दें कि अंगूठी को ताबेर में उसकी मंगेतर के पास पहुंचने में कुल चार घंटे का समय लगा। इतना ही नहीं अंगूठी को जिस क्राफ्ट में रखा गया था उसमें उसने रेडियो ट्रांसमीटर, जीपीएस और गो प्रो लगाया हुआ था ताकि वह इस उड़ान का पूरा नजारा कैद कर सके। इतना ही नहीं उसने इस पूरी यात्रा की वीडियो भी बनाई और इसे अपनी मंगेतर को दिखाया। जिसे देख कर वह बहुत खुश हो गई।

national-man-asks-his-girlfriend-to-marry-him-by-launching-a-ring-into-the-edge-of-space3Image Source: http://i.dailymail.co.uk/

आपको बता दें कि दोनों अगले साल बाली में शादी करने वाले हैं। अगर इनकी लव स्टोरी की बात करें तो दोनों एक-दूसरे को पिछले 20 साल से जानते हैं और छह साल से साथ रह रहे हैं। राइट ने पिछले साल बार्सिलोना ट्रिप के दौरान अपनी मंगेतर मेयलिन स्टीफोन्सन को प्रपोज किया था, पर उस समय उसके पास रिंग नहीं थी। इसलिए वापस लौटने के बाद उसने पैसे जोड़ने शुरू किए और रिंग को ऐसे तरीके से पेश करने की योजना बनाई जो उसकी मंगेतर कभी भुला ना पाए।

national-man-asks-his-girlfriend-to-marry-him-by-launching-a-ring-into-the-edge-of-space4Image Source: http://i.dailymail.co.uk/
Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments