भारत की शान रहा कोहिनूर हीरा, आज बन चुका है ब्रिटेन की महारानी एलीजाबेथ की जान!

-

सोने की चिड़िया के नाम से जाने वाले हमारे भारत देश में अलग अलग धर्मों के शासको ने राज किया और अपनी रियासत का विस्तार किया और हमारे देश के खजानों को अपने मूल देश उठा कर ले गये। इसी प्रकार से ब्रिटेन ने भी भारत पर दो 200 साल राज किया और इस दौरान वह भारत की बहुत सी बेशकीमती चीजें हमारे यहां से उठा ले गए। उन्हीं बहुकीमती चीजों में था आंध्र प्रदेश की खान से निकला 105 कैरेट का बहुमूल्य हीरा.. जो हमारे देश का सबसे बड़ा और बहुमूल्य हीरा माना जाता था यह अपने आकार और खूबसूरती के कारण ही लोगो के बीच दिलचस्पी का कारण बनते आया।

diamond

जिसे मुगल बादशाह शाहजहां से लेकर पंजाब के शासक रंजीत सिंह के बीच हाथों हाथ घूमता हुया ब्रिटेन तक जा पहुचा। अलाउद्दीन खिलजी के जनरल मलिक काफूर ने इसे जीता था और ये वर्षों तक खिलजी वंश के खजाने में रहा। बाद में यह मुगलों के खजाने की शोभा बढ़ाता रहा।… शाहजहाँ के मयूर सिंहासन पर अपनी चमक फैलाने के बाद कोहिनूर हीरा महाराज रंजीत सिंह के पास पहुंचा। इसके बाद में तोहफे के तौर पर कोहिनूर ब्रिटेन की महारानी को सौंपा… और तब से ये महारानी के ताज में जड़ा हुआ है। जो अब एलिजाबेथ की मां के मुकुट की शोभा बढ़ा रहा है।

1.इसी प्रकार से मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की खास कलाकृतियो से जड़ित तलवार और सुल्तान की एक अंगूठी पूरी दुनिया में मशहूर थी जिसे श्रीरंगपट्टम में हुये संघर्ष के दौरान अंग्रेज उठा कर ले गये थे जो आज लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहे है। ऐसे ही कितनी हमारे देश की बेशकीमती चीजें है। जैसे- 1.अमरावती के संगमरमर की नक्‍काशीदार कलाकृति

2.भारत और बौद्ध धर्म से जुड़ी बुद्ध की पीतल से बनी 500किलोग्राम विशालकाय मूर्ति जो करीब 1500 वर्ष पुरानी है

3. मध्‍य भारत के मशहूर भोजशाला मंदिर में ऱखी सरस्वती की मुर्ति

4.और शिवाजी की तीन तलवारे में से एक तलवारजगदंबा ब्रिटिश राजकुमार एडवर्ड सप्तम को भारत यात्रा के दौरान तोहफ़े में दी गई थी।

Pride of India is Kohinoor diamond, today, has become the darling of Britain's Queen Elizabeth!Image Source: http://www.shrinews.com/

जो ये सभी चीजे आज लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहीं है। और अब समय आ गया है उसे वापस लाने का… जिस पर दुनिया भर कि निगाहें हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दौरे से टिकी हुई है। ब्रिटेन यात्रा के दौरान देश के सभी लोग अपने देश की बहुकीमती वो चीजें जो स्वदेश जाने के बाद वहां की शोभा बढ़ा रही है। और जिसकी वापसी के लिये आजादी के बाद से ही कोहिनूर को देश में वापस लाने को लेकर आवाज उठती रही है। और आज सभी लोगों को आशा है कि पीएम इस बार देश की शान रहे कोहिनूर को ब्रिटेन से वापस लाने की दिशा में निर्णायक पहल करेंगे।

Pride of India is Kohinoor diamond, today, has become the darling of Britain's Queen Elizabeth!4Image Source: http://www.shrinews.com/
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments