कमरतोड़ महंगाई से जनता को राहत दिलाने के दावे करने वाली सरकार ने आखिरकार अपना रंग दिखा दिया। महंगाई के आगे लाचार सरकार को जनता से ज्यादा तेल कंपनियों के घाटे की चिंता हुई। लिहाजा सरकारी तेल कंपनियों को आम आदमी की जेब खंगालने की खुली छूट दे दी गई। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर इजाफा करते हुए इनमें 27.50 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
Image Source: http://www.abc.net.au/
आज देश के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर महंगाई रुक क्यों नहीं रही है। आखिर क्यों सरकार की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है। आखिर क्यों आम आदमी झुलसने को मजबूर है। तैयार रहिए महंगाई की नई डोज के लिए। तैयार रहिए जेब की कटाई के लिए, तैयार रहिए जरूरतें घटाने के लिए। वैसे तो अब ये जिंदगी की आदत सी बन गई है, लेकिन दिल में हर बार टीस तो उठती ही है जब जिंदगी की कुछ जरूरतों में नई कटौती हो जाती है। महंगाई की नई किश्त लादने की तैयारी चल रही है। सरकार इन्हीं कोशिशों में लगी हुई है कि कैसे महंगाई के नए झटके दिए जाएं। अब एक बार फिर बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर महंगे कर दिए गए हैं। इससे ऐसा लगने लगा है कि सरकार को तेल कंपनियों की चिंता है, लेकिन आम लोगों की नहीं। तेल कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 545 रुपए होगी।