रूस में राष्ट्रगान के दौरान पीएम मोदी से हुई बड़ी गलती

-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी रूस की यात्रा पर गए हुए हैं। कल जब वह रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे उनसे एक भारी गलती हो गई। दरअसल जब वह मॉस्को के एयरपोर्ट पर पहुंचे सबसे पहले रूस का राष्ट्रगान बजा। इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ सेकेंड तक रूस के राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े रहे। इसके बाद पीएम आगे बढ़े और चलने लगे। तभी भारत का राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री रुके नहीं और आगे चलते गए। इसके बाद इस गलती का एहसास वहां खड़े एक अधिकारी को हुआ। इस शख्स ने तुरंत प्रधानमंत्री का हाथ पीछे से आकर पकड़ा और उन्हें आगे जाने से रोक लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=LBnBdslxNDA

Video Source: https://www.youtube.com

इसे एक बड़ी गलती माना जा रहा है, क्योंकि इस प्रकार राष्ट्रगान के बीच चलते रहने से प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की रूसी यात्रा पर हैं। मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन गुरुवार को क्रेमलिन में 16वीं भारत-रूस सालाना शिखर वार्ता करेंगे। जिसके बाद दोनों देश के बीच परमाणु ऊर्जा, हाइड्रो कार्बन और व्यापार समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments