इस बार दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों को दीपावली की बधाई दी।
इसके बाद वह डोगरी वॉर मेमोरियल पर पहुंचे और वहां उन्होंने कहा की मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहा हुं।
इसके पहले एक ट्वीट के जरिए मोदी ने जानकारी दे दी थी के वह जवानों के साथ दिवाली मनायेगे। बता दें कि पिछले साल वे कश्मीर और लद्दाख में जवानों के बीच दीपावली मनाने पहुंचे थे।
Image Source: https://i.ytimg.com
मोदी ने वीर ज़वानों और सारे देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की 1965 की लड़ाई हमारी सेना की वीरता की पहचान है। जल, थल और नौ सेना सबने मिल कर जीत दर्ज की। अनेक वीरों ने बलिदान दिया। मेरे मन में था कि मैं उन स्थानों पर जाऊंगा जिस धरती को मेरी भारत मां के वीरों ने 1965 में अपने रक्त से सींचा है। आज मैं डोगरा की उस धरती पर हूं जिसने युद्ध में एक नया इतिहास बनाया था।” उन्होंने कहा कि हमारे अनेक जवानों ने अपने रक्त से इस विजय को चार चांद लगा दिए थे। युद्ध में हिस्सा लेने वाले कुछ वीर नायकों को आज मैं मिल पाया।”