प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में मोदी ने देश के हजारों गरीब लोगों को स्व रोजगार प्रदान करने के लिए ई रिक्शा वितरित किए। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में स्टैंड अप इंडिया का लोगो और साइट को भी लॉन्च किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे।
नोएडा में आयोजित स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम में गुड़गांव, दिल्ली और नोएडा के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 5100 ई रिक्शा वितरित किए गए। जिससे कि इन सभी को रोजगार का अवसर मिल सके। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री खुद भी ई रिक्शे पर बैठ कर पहुंचे। इस कार्यक्रम को भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) ने आयोजित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रमों को लॉन्च किया।
कार्यक्रम में पहुंचते ही मोदी ने सबसे पहले जिन लोगों को ई रिक्शा दिया जाना था उन दस लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में ई रिक्शा पाने वालों में महिलाएं, ट्रांसजेंडर और ई रिक्शा चालक भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में पहुंचे मनोज तिवारी-
Image Source: https://pbs.twimg.com/
इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के गायक मनोज तिवारी ने मंच पर कई गीत प्रस्तुत किए। वहां मौजूद लोगों ने गीतों का काफी आनंद उठाया।