सामान्य तौर पर सभी लोग भोजन में सब्जी, दाल और रोटियां आदि ही खातें हैं परन्तु आज हम आपको जिस व्यक्ति के बारे में बताने जा रहें हैं वह व्यक्ति अपने भोजन के रूप में सांपो को खाता है। सांप एक इस प्रकार का जीव है जिसका नाम सुनकर ही लोगों के जहन में डर पैदा हो जाता है परंतु यह व्यक्ति कई जहरीली प्रजातियों के सांपो को आसानी से पकड़ कर उनको खा जाता है। आइये जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में।
इस व्यक्ति का नाम है टबिल, ये महाशय पकिस्तान के नवाबशाह में रहते हैं और यहां के ZOO यानि चिड़ियाघर में अपना शो जिसमें यह जहरीली प्रजाति के सांप को पकड़ कर खा कर के दिखाते हैं, हालाकि इस प्रकार के शो को अमानवीय कहा जा सकता है परंतु पकिस्तान में इस प्रकार के किसी शो के लिए कोई क़ानूनी मनाही नहीं है इसलिए इन महाशय का यह लगातार वहां चल रहा है। वर्तमान में ये महाशय जहर के प्रति इतने इम्यून हो चुके हैं की अब इन पर किसी सांप के जहर का कोई असर नहीं होता है।
ZOO के अधिकारी इस बारे में कहते हैं की ” यह लोकप्रियता बढ़ता है और इसे बच्चे भी देखते है. टबिल पहले सांप की गर्दन तोड़ता है फिर खून से लथपथ सांप को खाता है।” हलाकि पकिस्तान के वाइल्डलाइफ कन्सेर्वशनिस्ट ने इस प्रकार के कार्य को गलत कहा है और इस प्रकार के शो को बंद करने की अपील की है। टबिल नामक यह व्यक्ति अब तक 100 से अधिक सांपो को खा चुका और पकिस्तान के कई शहरों में अपने शो कर चूका है।