क्या अपने ही घर में कोई व्यक्ति रॉकेट बना सकता है। देखा जाये तो यह कार्य बिल्कुल असंभव लगता है कि आप अकेले कोई ऐसा रॉकेट बना लें जो आपको अंतरिक्ष यात्रा पर ले जा सके। लेकिन हम आपको बता दें कि इस असंभव कार्य को एक व्यक्ति ने संभव कर दिखाया है। आज जिस व्यक्ति के बारे में हम आपको बता रहें हैं उस व्यक्ति ने अपने ही घर पर एक रॉकेट बना डाला है। इस शख्स का यह भी कहना है कि यह देशी रॉकेट उड़ान भी भर सकता है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इसे बनाने वाला यह व्यक्ति कोई वैज्ञानिक नहीं है बल्कि एक मामूली कार ड्राइवर है। यह एक अमेरिकी शख्स है और आज हर अमेरिकी इसे जान चुका है।
लोग समझते हैं पागल –
image source:
लोग इस शख्स को पागल समझते है इसलिए इसके नाम के साथ “mad” शब्द जोड़ते हैं। आपको बता दें कि यह पागल शख्स बहुत दिलचस्प है। इसके किये कार्य भी बेहद रोचक होते है। इस व्यक्ति का पूरा नाम “Mad Mike Hughes” है। इसके कारनामें जानकर आप इसको पागल नहीं समझेंगे। बता दें कि माइक नामक इस व्यक्ति ने पहले एक भाप से चलने वाला रॉकेट बनाया था और उसको सफलतापूर्वक लांच भी किया था। यह भाप से चलने वाला रॉकेट मानव रहित था। अब उस रॉकेट को उन्होंने “मानव सहित” उड़ान भरने वाला बना डाला है। अब माइक इसमें खुद बैठ कर इसको लांच करने की तैयारी में है।
image source:
माइक अपने इस रॉकेट को कैलिफ़ोर्निया में अंबॉय शहर के पास एक वीरान स्थान से लांच करने की योजना बना रहें हैं। उनका कहना है कि वे इसकी मदद से ‘मोजवे रेगिस्तान’ के ऊपर 1.6 किमी की यात्रा करेंगे। माइक यह भी कहते हैं कि उन्होंने इसे महज 20 हजार डॉलर में तैयार किया है जबकि वैज्ञानिक करोड़ो डॉलर खर्च करने के बाद एक रॉकेट तैयार कर पाते हैं। माइक विज्ञान पर विश्वास नहीं करते हैं। वे कहते हैं कि “मैं द्रव गतिकीय तथा वायु गतिकीय के ऊपर विश्वास करता हूं न कि विज्ञान के ऊपर। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि ये चीजे हवा में कैसे चलती हैं। इसमें कोई साइंस नहीं है बल्कि यह एक फार्मूले पर चलता है।” अब देखना यह है कि माइक कब इस रॉकेट को लांच करते हैं और वे कब तक सुरक्षित पृथ्वी पर वापसी करते हैं।