भारत में पूरे हफ्ते काम किया जाता है और संडे के दिन आराम। इस व्यवस्था में काम करने के बाद हम सोचते हैं कि काश, हमारे देश में ऐसा हो जाए की सिर्फ दो ही दिन काम हो बाकि दिन मौज मस्ती और पूरा आराम। अगर सच में ऐसा हो जाए तो सोचिए क्या होगा। आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां पर सरकार सिर्फ दो ही दिन काम करवाती है और सप्ताह के पांचों दिन अवकाश होता है।
Image Source:
हमारे देश में कई लोग ऐसे भी है जो सातों दिन काम करते है। वह लोग सोचते है कि अगर सप्ताह में दो ही दिन अवकाश मिल जाए तो बस मजा ही आ जाए। लेकिन यह सपना केवल सपना ही रह जाता है। आज हम आपको लैटिन अमेरिका की बात बताने जा रहें हैं। लैटिन अमेरिका के देश वेनेजुएला में सरकार की ओर से कहा गया है कि सिर्फ दो ही दिन काम किया जाए बाकि पांच दिनों में अवकाश रहेगा। आपको इसकी वजह बता दें कि वेनेजुएला में बिजली संकट पैदा हो गया है। इस कारण से सरकार की ओर से निजी और सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में मात्र दो ही दिनों में काम किया जा रहा है। वहीं बेहद ही जरूरी काम होने पर अधिकारी बुधवार से शुक्रवार तक आ सकते हैं। इस देश में सूखा पड़ने की वजह से यहां पर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। क्योंकि यहां के बिजली उत्पन्न करने वाले बांधों का जल स्तर काफी नीचे पहुंच गया है। जिस कारण बिजली कम उत्पन्न हो रही है।