भारत ही नहीं दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर कई तरह के रीति रिवाज देखने को मिलते हैं। आदिवासी समाज में शादी के रीति रिवाज काफी अलग होते हैं, लेकिन पश्चिमी अफ्रीका की वोदाब्बे जनजाति में शादी की रस्म एकदम हटके है। आपको बता दें कि यहां पर एक दूसरे की बीवियों को चुराकर अपनी शादी करने की अजीब परंपरा है।
दुनिया की हर जनजाति का अपना-अपना रिवाज होता है। इनमें काफी रिवाज और रस्में होती हैं। इस रिवाज में यह भी बताया गया है कि इंसान की पहली शादी तो घरवालों की मर्जी से होती है, लेकिन दूसरी शादी उन्हें किसी की पत्नी चुराकर करनी होती है।
Image Source:
इस जनजाति में हर साल गेरेवोल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लड़के तैयार होकर अपने चेहरे को रंगों से रंग लेते हैं और दूसरे की पत्नी को सामूहिक आयोजन में डांस और अलग-अलग तरह की क्रिया कलाप करके रिझाने की कोशिश करते हैं।
इस दौरान यह भी ख्याल रखा जाता है कि पति को इस बात की जानकारी बिल्कुल ना हो। महिला के मान जाने पर दोनों वहां से भाग जाते हैं और समुदाय के लोग फिर उनकी शादी करवा देते हैं। इस तरह की शादी को दक्षिणी अफ्रीका में लव मैरेज का नाम देकर स्वीकार कर लिया जाता है।