मोटापे से मुक्ति पाने के लिए लोग बहुत से उपाय करते हैं और इनमें से कुछ उपाय बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं। इसी क्रम में आज मोटापे को कम करने के लिए पेट पर आग लगा कर मोटापे से मुक्ति का उपाय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, इंटरनेट पर वायरल एक न्यूज़ में यह बताया जा रहा है कि पेट पर आम लगा कर भी मोटापे से मुक्ति दी जा सकती है और इस प्रयोग को एक व्यक्ति पर करते हुए भी वीडियो में दिखाया जा रहा है, आइए जानते हैं इस पुरे प्रकरण को।
Image Source:
पेट पर आग लगवा कर अपने मोटापे को कम करने का प्रयोग चीन में एक लड़का करा रहा है जो की वर्तमान में काफी वायरल हो रहा है। इस लड़के का नाम ली हैंग है तथा इसका वजन महज 11 वर्ष की उम्र में 146 किलो हो गया है। जिलिन प्रांत स्थित अस्पताल में इस लड़के का इलाज इसके पेट पर आग लगा कर किया जा रहा है। असल में इस लड़के के वजन को कम करने के लिए चीन की पारंपरिक विधियों का प्रयोग किया जा रहा है, जिनमें फायर कपलिंग, एक्यूपंचर और फायर थेरेपी शामिल हैं। डॉक्टर पारंपरिक विधियों के अंतर्गत इस लड़के के पेट पर तौलियां डाल कर उसमें आग लगा देता है।
Image Source:
चीन के एक समाचार पत्र के अनुसार ली हैंग को प्राडर विली सिंड्रोम (Prader–Willi syndrome) नामक बीमारी के कारण ऐसा हुआ है। ली जब 3 साल का था तब इस बीमारी के बारे में घर वालो को पता चला। बताया जाता है कि प्राडर विली सिंड्रोम नामक बीमारी अनुवांशिक विकार है, इससे ग्रसित व्यक्ति में अधिक खाने, कुछ सीखने में कठिनाई और विकास में असामान्यताएं दिखाए देते हैं। ली की रिपोर्ट में बताया गया है कि 4 वर्ष की उम्र में ही इस बच्चे का वजन 6।7 स्टोन यानी की करीब 42 किलोग्राम हो गया, जो कि इस आयु वर्ग के अन्य सामान्य बच्चों की अपेक्षा करीब से 2।5 गुना अधिक है।