बच्चा हमेशा मां के गर्भ से पैदा होता है, पर हाल ही में एक बच्चा जमीन से पैदा हुआ है और उसको देखने वालों की लाइन लग चुकी है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में जानकारी दे रहें हैं जिसके बारे में आप यह बात कह सकते हैं कि यह बच्चा श्मशान की जमीन से पैदा हुआ है। असल बात यह है कि श्मशान की जमीन के अंदर से एक नवजात बच्चा मिला है जिसको देखने के लिए लोग भीड़ लगाए हुए हैं। इस बच्चे को गोद लेने के लिए भी बहुत से लोग तैयार हैं, आइए आप को अब हम पूरी जानकारी देते हैं।
image source:
यह घटना इंदौर से सामने आई है। यहां के ओझर थाना क्षेत्र के चिवानपुरा में बने श्मशान की झाड़ियों से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। यह आवाज सबसे पहले पास के मैदान में खेल रहें बच्चों को सुनाई दी, जिसके बाद बच्चों ने पड़ोस के शेरू तथा उसकी पत्नी सुनीता को इस बात की जानकारी दी।
इन दोनों ने जब उस स्थान पर जाकर देखा तो वाकई एक नवजात बच्चे की आवाज सुनाई दी। इन दोनों पति-पत्नी ने उस स्थान की मिट्टी को हटाया तो नीचे एक भारी पत्थर दिखाई दिया। पत्थर को हटाने के बाद में करीब एक फिट गहरा खोदने पर एक नवजात बच्चा मिला। पति-पत्नी इस बच्चे को घर ले आए तथा उसको साफ कर पुलिस को सूचना दी और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में बच्चे का चेकअप कराया।
डॉक्टरों ने बच्चे को देखने के बाद में बड़वानी रैफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी तथा बुखार भी था। लावारिस बच्चे की खबर सुनकर बहुत से लोग बड़वानी पहुंच गए और बच्चे को गोद लेने के लिए कहने लगे।
गांव के कुछ लोगों का कहना है कि इस बच्चे पर पहला अधिकार शेरू और उसकी पत्नी सुनीता का है, क्योंकि इन लोगों ने ही इस बच्चे की जान बचाई है, इसलिए इस बच्चे को शेरू तथा सुनीता को ही गोद लेना चाहिए। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस बच्चे को किसी ने मारने के उद्देश्य से यह कार्य किया है और पुलिस इस बच्चे के असल परिजनों को ढूंढ रही है। बच्चे को गोद लेने का निर्णय कानून के तहत ही तय किया जाएगा।