पहले के समय में भूत-प्रेत सिर्फ दादी-नानी की कहानियों में होते थे, उसके बाद में धीरे-धीरे आपको भूत और आत्माओं से जुड़े नाटक भी टीवी पर दिखाई देने लगे और कुछ समय बाद इनके ऊपर फिल्में भी बनने लगी, पर क्या भूत वास्तव में होते हैं या नहीं इसकी जानकारी देने के लिए हम आज आपको भारत के कुछ ऐसे स्थानों के बारे में जानकारी दे रहें हैं जहां पर आपका सामना भूतों से हो सकता है तो आइये जानते हैं इन स्थानों के बारे में।
1- राज्य मार्ग-49 –
Image Source:
यह राजमार्ग तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को जोड़ता है पर सबसे अलग बात यह है कि यहां पर काफी मात्रा में आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिसके कारण मृत लोगों की संख्या में हर साल इजाफा होता रहता है। लोगों का कहना है कि पांडेचेरी और चेन्नई के बीचे के रास्ते पर एक महिला कभी-कभी दिखाई पड़ती है जो की सफेद साड़ी पहने रहती हैं, जो लोग इससे बचे हैं उनका कहना है कि उसको देखने के बाद में ऐसा लगता है जैसे की सड़क सिकुड़ती जा रही हो तथा रात का तापमान गिरता जा रहा हो। शायद इसी कारण से इस मार्ग पर हादसे होते हैं।
2- कंटोनमेंट रोड –
Image Source:
यह रोड जिसका नाम “कंटोनमेंट रोड” है, दिल्ली में है। इस रोड से लोग गुजरने वाले लोग आज भी काफी घबराते हैं। इस सड़क पर एक महिला सफेद कपड़ों में दिखाई देती है। लोगों का कहना है कि इस सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति को वह महिला दिखाई देती है।
3- मार्वे-मड आइलैंड रोड –
Image Source:
मार्वे-मड आइलैंड रोड, मुम्बई में स्थित है और यह काफी खूबसूरत भी है, इसलिए कई लोग यहां घूमने के लिए भी आते हैं पर यहां का रास्ता काफी संकरा है। यहां से गुजरने वाले लोग यह भी कहते हैं कि इस रास्ते में एक शादीशुदा जोड़ा दिखाई देता है और यहां से काफी डरावनी आवाजे भी आती हैं।