डॉ. नीरज छारी वर्तमान में एमपी के धार जिले में एक सरकारी अस्पताल में तैनात हैं। वहां के लोगों ने डॉ. छारी की कार्यकुशलता से प्रेरित हो कर उनको “डॉ. रैंचो” का नाम दे दिया है। असल में डॉ. छारी कम संसाधनों में मरीजों के इलाज और अपने सर्जरी के कौशल को लेकर लोगों के बीच काफी फेमस है। 2012 में डॉ. नीरज छारी ने एक ऐसे मरीज का इलाज का किया, जिसको इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में मना कर दिया था। असल में उस मरीज की हालत काफी गम्भीर थी, उसके फेफड़ों में चोट इतनी गहरी थी कि वहां पर छेद हो चुका था। इस प्रकार के ऑपरेशन सामान्यत कार्डियो सर्जन ही करता है परन्तु डॉ. नीरज ने रात में ही अपनी जुगाड़ टेक्नोलॉजी से उस मरीज का बहुत कार्य कुशलता के साथ में ऑपरेशन किया और उसको सही कर डाला।
Image Source:
इस घटना के बाद ही लोगों ने 3 इडियट फिल्म के आमिर खान से उनकी तुलना कर डॉ. नीरज को “डॉ. रैंचो” का नाम दे दिया। उस केस के बारे में डॉ. नीरज का कहना है कि “उस युवक को छुरा मारा गया था, उसके फेफड़े में छेद हो चुका था और वह पंचर भी हो गया था। उसकी हालत काफी गम्भीर थी इसलिए हमने उसको इंदौर रेफर करने की बजाए, खुद ठीक करने की सोची” । डॉ. नीरज ने गम्भीर रूप से चोट खाए एक पिता और उसके बेटे का इलाज 2014 में किया था, जो की सफल रहा था, इसके लिए उन्हें सीएम से “एक्सीलेंस अवार्ड” भी मिला था। डॉ नीरज से उनका विभाग बहुत ज्यादा खुश है और इस वर्ष उनके कार्य के लिए उनको आईएएस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।