देखा जाए तो “लकवा” एक ऐसा रोग है जो व्यक्ति के भी शरीर को खराब कर देता है और इसके इलाज के बाद भी व्यक्ति पूर्णतः सही नहीं हो पाता, पर अपने देश में एक जगह पर ऐसा चमत्कारी पानी निकल रहा है जिसका उपयोग कर लोग लकवे नामक रोग से छुटकारा पा रहें हैं। जी हां, हालही में अपने देश में एक स्थान पर यह जल धरती से निकल है और लोग इस जल का उपयोग कर “लकवे” से छुटकारा पा रहें हैं। आइये जानते हैं इस स्थान के बारे में।
Image Source:
यह चमत्कारी जल मध्यप्रदेश के लवकुशनगर अनुविभाग/थाना क्षेत्र के ग्राम कटहरा में निकल है, यहां पर ग्रेनाइट के रैंप के नीचे तीन गड्ढे अपने आप बन गए हैं और उनमें से जल निकल आया है। गड्ढों से पानी निरंतर निकल रहा है लोग इस पानी को चमत्कारी जल बता रहें हैं। वर्तमान में यह पानी आस्था का केंद्र बन गया है और इन गड्ढों के पास लोगों की भीड़ लगी रहती है। कुछ लोगों का दावा यह भी है कि इस पानी को पीने से लकवे के मरीज सही हो रहें हैं। इसके अलावा रामेश्वर नामक एक स्थानीय निवासी का कहना है कि हालही में उसके सपने भगवान शंकर आए और उन्होंने इस स्थान की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं इस जगह गंगा को ला रहा हूं। अगले दिन रामेश्वर जब इस स्थान से गुजर रहा था तो उसने यहां इन गड्ढों को देखा और उनसे निकलते पानी को भी। रामेश्वर ने इस पानी में अच्छे से स्नान किया और उसके बाद में उसके शरीर से लकवे का असर खत्म हो गया और उसके सभी अंग चलने लगे। इस प्रकार की यह घटना सुनकर लोगों की आस्था इस जमीन से निकले पानी के साथ जुड़ गई है और अब बहुत से लोग इस पानी को बोतलों में भरकर अपने घर ले जा रहें हैं।