आपने कई ऐसे किस्से-कहानियां जरूर सुने होंगे जिनमें किसी अदृश्य आत्मा या साये का जिक्र होता है। हालांकि कई फिल्में भी इस प्रकार के किस्सो के ऊपर बन चुकी हैं पर सोचने वाली बात यह है कि क्या वाकई ये होते हैं। हालही में एक मामला काफी चर्चित हो रहा है, इस मामले में पीसीएस अधिकारी अपने दफ्तर भी नहीं जा पा रहें हैं क्योंकि उनको लगता है कि कोई अदृश्य साया उनकी कुर्सी पर कब्जा किए हुए हैं। इसलिए अब अधिकारी लोग अपने दफ्तर तक छोड़ भागे हैं और दूसरे लोगों के दफ्तर में ही अपना काम निपटा रहें हैं। आइये जानते हैं इस पूरे प्रकरण को।
Image Source:
यह है पूरा मामला –
असल में बात यह है कि पिछले कई सालों से रंजीत सोनकर और अर्चना सोनकर शाजहांपुर में पीसीएस अधिकारी थे, इन दोनों की शादी 2016 में ही हुई थी परंतु कुछ समय बाद में रंजीत सोनकर की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितयों में हो गई। इसके बाद में रंजीत सोनकर के घर वालो ने अर्चना सोनकर पर रंजीत को जहर देकर मारने के आरोप में केस दर्ज करा दिया। इसके चलते अर्चना सोनकर को शाहजहांपुर से हटा दिया गया और इन दोनों अधिकारियों का काम एक अन्य पीसीएस अधिकारी वीरपाल सिंह को दे दिया, पर जब से पीसीएस अधिकारी वीरपाल सिंह को इन दोनों अधिकारियों का काम मिला है तब से कोई न कोई परेशानी बनी ही हुई है। इससे बचने के लिए वीरपाल सिंह टोना-टोटका करने वाले लोगों तथा ज्योतिष लोगों के पास भी गए पर कोई फायदा नहीं हुआ उल्टा इन लोगों ने वीरपाल सिंह को इस कुर्सी पर वैठने को ही मना कर दिया। वर्तमान में हालात यह हैं कि वीरपाल सिंह अव अन्य अधिकारियों के दफ्तर में बैठ कर अपना काम निपटा रहें हैं।