मस्तिष्क की सर्जरी के सभी मामले बहुत नाजुक होते हैं, पर हाल ही में एक ऐसा मामला देखने में आया है जिसके बारे में जानकर आप खुद हैरान रह जाएंगे। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी खबर बात रहें हैं जिसको जानकर शायद आप यकीन न करें, पर हम आपको बता दें कि यह खबर बिल्कुल सही है। आपको सबसे पहल हम ये बता दें कि यह मामला अमेरिका से सामने आया है। असल में यहां के एक मरीज के मस्तिष्क में एक ब्रेन ट्यूमर था, इसलिए डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी करने को कहा। हैरानी की बात यह है कि जब डॉक्टर मरीज की सर्जरी कर रहें थे, तब मरीज सैक्सोफोन बजाता रहा और डॉक्टरों से उसके ब्रेन ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकाल दिया। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस मामले के बारे में।
Image Source:
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि यह मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क से सामने आया है। यहां पर डैन फैबियो नामक एक व्यक्ति एक स्कूल में म्यूजिक टीचर हैं। उनको अचानक ही यह जानकारी मिली की उनको ब्रेन ट्यूमर है, हालांकि यह कैंसर वाला ब्रेन ट्यूमर नहीं था। इसके बाद में उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क किया। डॉक्टरों ने उनको सर्जरी कराने की सलाह दी। इसके बाद में डैन फैबियो के ब्रेन का ऑपरेशन किया गया। न्यूरोसर्जन वेब पिलचर ने इस सर्जरी में विशेष भूमिका निभाई। डैन फैबियो के इस ऑपरेशन में डॉक्टरों ने ही उनको सैक्सोफोन बजाने के लिए कहा था। डॉक्टरों ने डैन से कहा था कि वे छोटे-छोटे नोट्स के आधार पर ही सैक्सोफोन बजाए। असल में इसका कारण यह था कि डैन के मस्तिष्क की सर्जरी के दौरान उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन का संतुलन बना रहें। इस प्रकार से डैन सैक्सोफोन बजाते रहे और डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क से ब्रेन ट्यूमर निकाल दिया। अब डैन बिल्कुल स्वस्थ हैं।