योग गुरु रामदेव का पतंजलि ट्रस्ट एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार इसके खबरों में बने रहने का कारण है अपने टूथपेस्ट के विज्ञापन में देशभक्ति का नारा लगाकर लोगों को यह उत्पाद खरीदने के लिए बाध्य करना। इस विज्ञापन में पतंजलि ने लोगों से अपील की है और कहा है कि हमारे उत्पाद का प्रयोग करें जैसे देश के करोड़ों देशभक्त कर रहे हैं।
Image Source :http://img6a.flixcart.com/
इस विज्ञापन को देखने के बाद बरेली में रहने वाले एक वकील ने विज्ञापन को अमान्य बताते हुए मानक तय करने वाली संस्था में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायतकर्ता वकील का नाम मोहम्मद खालिद जीलानी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि विज्ञापन में निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया गया है। एक अखबार से बातचीत के दौरान जीलानी ने कहा कि देश के प्रति अपना प्यार बयां करने के लिए हमें पतंजलि के उत्पाद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम अपनी देशभक्ति इन उत्पादों को इस्तेमाल किए बिना भी साबित कर सकते हैं। वहीं एएससीआई ने जीलानी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने शिकायत की एक कॉपी पतंजलि को भी भेजी है। अब देखना यह होगा कि इस शिकायत पर रामदेव बाबा क्या बयान देते हैं और उनके बयान से यह केस किस तरफ मोड़ लेता है।