राम रहीम और हनीप्रीत नाम के गधों का जोड़ा बिका 11 हजार रूपए में, जानें इस खबर के बारे में

0
414
pair of donkeys named after honeypreet and ram raheem sold in 11000 rupees cover

हमारे देश में अलग अलग स्थानों पर पशु मेले का आयोजन किया जाता हैं। इस प्रकार के मेलों से किसानों तथा पशुओं को पालने वाले लोगों को काफी फायदा हो जाता हैं। MP के उज्जैन शहर में भी प्रतिवर्ष की भातिं पशु मेले को आयोजित किया गया। उज्जैन पशु मेले की खासियत यह होती हैं कि यहां पर पूरे देश से अच्छी नस्ल वाले गधे बड़ी मात्रा में लाये जाते हैं।

pair of donkeys named after honeypreet and ram raheem sold in 11000 rupees 1image source:

बीते रविवार को इस मेले में बड़ी अनोखी घटना देखी गई। असल में यहां, पर एक व्यक्ति राम रहीम और हनीप्रीत नामक गधे का जोड़ा बेचने के लिए लाया था। यह जोड़ा 11 हजार रूपए में बिका। राम रहीम और हनीप्रीत नामक इस जोड़े को हरिओम प्रजापति नामक एक विक्रेता अपने साथ मेले में लाये थे। हरिओम का कहना था कि वे इस जोड़े को 20 हजार रूपए में देना चाह रहे थे, पर उनको उस हिसाब के ग्राहक नहीं मिल पाए। उनके इस गधे के जोड़े को राजस्थान के व्यापारी ने खरीदा हैं।

pair of donkeys named after honeypreet and ram raheem sold in 11000 rupees 2

आपको हम बता दें कि किसी भी गधे की अच्छी कीमत इस बात पर निर्भर करती हैं कि वह कितना हेल्दी और किस नस्ल का हैं, पर बहुत से व्यापारी अपने पशुओं के नाटकीय नाम रख कर ग्राहकों को आकर्षित करने का कार्य कर रहें हैं। इस तरह के विक्रेता अपने पशुओं के कुछ इस प्रकार के नाम रखते हैं जिनको सुनकर खरीदार उनके पशुओं के प्रति आकर्षित हो जाए। गधों की पीठ पर उनके ये काल्पनिक नाम लिख दिए जाते हैं। जैसे की राम रहीम और हनीप्रीत का नाम वर्तमान में काफी चर्चा में हैं इसलिए लोग उसको भुनाने का काम कर रहें हैं। इस मेले में कई अन्य पशु ऐसे थे जिनके नाम और भी ज्यादा दिलचस्प थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here