आतंकवाद के मामले में एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ से पर्दा उठ गया है। जम्मू कश्मीर से लेकर मुंबई हमलों तक सभी आतंकी वारदात को नकारने वाले पकिस्तान को झूठा साबित कर दिया है पाकिस्तान के ही पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने।
पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने स्वीकार किया कि जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ से लेकर दुनिया को आतंक से दहलाने वाले ओसामा तक सभी पाकिस्तान की देन हैं। मुशर्रफ ने तो ओसामा बिन लादेन और हक्कानी को पाकिस्तान का हीरो तक करार दिया है। मुशर्रफ ने तो पकिस्तान के झूठ को बेनकाब करते हुए खुल कर कहा कि तालिबान को हमने मान्यता दी और अफगानिस्तान से रूस को खदेड़ने में हमने ही तालिबान की मदद की। धार्मिक आतंकवाद पाकिस्तान के हक के लिए था। पकिस्तान ने ही उन्हें ट्रेनिंग से लेकर असलहा तक दिया, लेकिन वही आतंकवाद अब पाकिस्तान के लिए नासूर साबित हो रहा है।
आतंकी अब पाकिस्तान के सीधे-साधे नागरिकों को मार रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति की स्वीकारोक्ति से पाकिस्तान का बड़ा झूठ बेनकाब हो चुका है।