अगर देखा जाये तो समाज और परिवार के बिना हमारा जीवन अधूरा रहता है क्योंकि समाज के बीच में रहकर हम अपने दुख सुख बांट कर अपना जीवनयापन करते हैं। यदि अकेले रहने के बारे में सोचा जाये तो हमारे लिये जीना काफी मुश्किल हो जाता है, पर हम अपने आर्टिकल के द्वारा एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां पर करीब 45 वर्षों से यह जोड़ा अकेले ही इस वीरान पड़ी जगह पर रह कर अपना जीवन यापन कर रहा है जहां पर परिंदे भी जाने से डरते हैं। क्या आप उस जगह पर अपनी जिंदगी बिता सकते हैं, ये बात सोच कर ही शायद आपके रोंगटे खड़े हो गए होंगे।
ये बात किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि एक ऐसा गांव जो 45 साल से वीरान पड़ा हुआ है, जहां पर दूर-दूर तक इंसान तो क्या परिंदा भी नजर नहीं आता ऐसी जगह पर जीवन यापन कर रहा है एक बूढ़ा जोड़ा। स्पेन में 1936 के ग्रहयुद्ध के दौरान हजारों लोग काम की तलाश में दूसरे शहरों में जाकर बस गये थे। तब यहां के एक छोटे से गांव में ये दम्पत्ति ही अकेले बचे हुये थे, जो अपना घर छोड़ कर नहीं गये। इस गांव की आबादी आज से 45 साल पहले 200 की हुआ करती थी, लेकिन आज इस गांव में केवल यही दम्पत्ति अकेले हैं। 82 बर्षीय स्पैनिआडर्स जुआन मार्टिन और उनकी पत्नी 79 वर्षीय सिनफोरोसा कोलोमर ने अपनी अकेले की तनहाई को दूर करने के लिये कुत्ते और बिल्लियों का पाल रखा है। ये लोग खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस दम्पत्ति पर जंगल इन पेरिस नाम की एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बन चुकी है। इन दम्पत्ति को अपनी जगह से काफी लगाव और प्यार है, जिससे ये लोग दूर नहीं होना चाहते हैं। जिसकी वजह से इन लोगों ने अपने परिवार को छोड़ अकेले ही रहना उचित समझा। कभी ये गांव अन्य गांवों की तरह काफी फला फूला था। यहां पर पुलिस, शिक्षक, मेयर. पुजारी सभा लोग हुआ करते थे, पर एक प्राकृतिक आपदा में काफी लोग मारे गये और जो बचे थे वो अपना घर बार छोड़ दूसरे देश जाने को मजबूर हो गये। जिनके जाने के बाद वो रौनक दोबारा वापस कभी नहीं लौटी, जिसका इंतजार आज भी कर रही है ये बूढ़ी आंखें।
https://www.youtube.com/watch?v=btirMGTvTck