नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान को कल उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। बताया जाता है कि असीम अहमद खान पर भ्रष्टाचार करने का आरोप है उन्होंने किसी बिल्डर से 6 लाख रूपये की रिश्वत ली थी जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी प्राप्त हुई है। जांच के बाद उन्हें इसका दोषी पाया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली आम आदमी पार्टी के सदस्य किस तरह से खुलेआम रिश्वत की ले रहे हैं ये जगजाहिर हो चुका है।
केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि इस मामले कि जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है। उन्होंने बताया कि असीम अहमद खान के एक बिल्डर से 6 लाख रूपये लेने की बात सामने आई है और जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इस आधार पर उन्हें उनके पद से हटाने का फैसला लिया गया है। खान की जगह अब हुसैन को मंत्री बनाया जाएगा।
केजरीवाल ने भी कहा कि “हर किसी तक ये संदेश जाना चाहिए कि हमारे संविधान में कोई छोटा, या बड़ा नहीं है। कोई भी जुर्म करे उसको सजा बराबर ही मिलेगी। भ्रष्टाचार करने के आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो एक मंत्री ही क्यों ना हो। चाहे वो अफसर हो, कोई भी सरकारी कर्मचारी हो, या फिर मंत्री, अगर वह आपसे घूस ले रहा है तो उसके सबूत हमारे पास लायें, उस पर एक्शन जरूर लिया जायेगा। अगर कल को मेरी बेटा भी ऐसा करता है ते उसे भी बख्शा नहीं जाएगा”।