आपने बहुत से सिंगल और बडे़ परिवारों को देखा ही होंगा, पहले के समय में एक ही परिवार में बहुत से लोग साथ रहते थे और ऐसे परिवार को विस्तृत परिवार कहा जाता था, पर बदलते वक्त के साथ परिवार छोटे होते चले गए और वर्तमान में अधिकतर छोटे परिवार यानी एकल परिवार ही देखने को मिलते हैं, जिनमे 2 से 4 सदस्य ही होते हैं, पर आज हम आपको जिस परिवार के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, उस परिवार के सदस्यों की संख्या के हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है, आइये जानते हैं इस परिवार के बारे में।
Image Source:
दुनिया का यह सबसे बड़ा परिवार अपने देश के मिजोरम में बख्तवांग नामक गांव में है। इस परिवार के मुखिया का नाम डेड जिओना है। इस परिवार में वर्तमान में 181 लोग रहते हैं, यह सारा परिवार एक चार मंजिल की ईमारत में रहता है, जिसमें 100 कमरे हैं। डेड जिओना के इस परिवार में “इनकी 39 पत्नियां और 94 बच्चे, 14 बहुएं और 33 पोते-पोतियां हैं।”, इस परिवार के मुखिया डेड जिओना के बारे में रोचक तथ्य यह हैं कि वर्तमान में डेड की उम्र 67 साल हो चुकी है और इन्होंने अपनी पहली शादी को 17 वर्ष की उम्र में “जाथिआंगी” नामक लड़की से की थी, पर आज भी डेड और शादियां करना चाहते हैं। इस परिवार का वातावरण एकदम सेना जैसा रहता है, इस परिवार में डेड की पहली पत्नी सभी को उनके काम सौंपती हैं और खाने में इस परिवार में रोज 100 किलो चावल, 30 किलो चिकन तथा 60 किलो आलू बनते हैं।