1970 के दशक की किसी भी ईरानी मैगजीन के कवर पर मॉडलों की ये तस्वीरें देख कर आप यह नहीं कह सकते कि ये ईरानी महिलाएं होंगी। आज के समय में ईरान में महिलाओं के पहनावे और रहन सहन पर जितनी पाबंदियां हैं उनको देखते हुए आप यह कल्पना भी नहीं कर सकते कि यहां की महिलाएं कभी मॉडलिंग भी करती होंगी। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि उस वक्त ईरान में भी पश्चिमी सभ्यता कितनी फैली हुई थी। ये सब सिर्फ 1979 तक रहा। इसके बाद वहां इस्लामिक सभ्यता ने पैर पसारना शुरू कर दिया और उसी के साथ शुरू हुई ईरान की महिलाओं के अधिकारों के साथ ज्यादती। आज ईरान की महिलाएं बाहर निकलने से पहले खुद को पूरी तरह ढक कर चलती हैं। इसी से आप सोच सकते हैं की वर्षो पुरानी दाकियानूसी मानसिकता ने ईरान और यहां महिलाओं को कहा से कहां पहुंचा दिया है।
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
36 साल पुरानी इन तस्वीरों में मॉडलों ने खूब स्किन शो भी किया है। डीप-कट टॉप, पैर दिखने वाली छोटी ड्रेस में मॉडल्स पोज दिया करती थीं।यही नहीं इनका मेकअप भी खूब गाढ़ा किया जाता था। काजल से लेकर मस्कारा तक, लिपिस्टिक से लेकर मॉडर्न हेयस्टाइल तक में ये पीछे नहीं रहती थीं। परन्तु आज… वही पुरानी मान्यताएं और उनका स्त्रीवाद पर शोषण।
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
अमेरिका और ब्रिटेन की मॉडलों से उस समय ईरानी मॉडल्स कम नहीं आंकी जाती थीं, लेकिन आज के वक्त में ईरान की महिलाओं का जो पहनावा है वो इससे कहीं से भी मेल नहीं खाता। ऐसा लगता है कि विकास पीछे की ओर चला गया हो। आज ईरान में विदेशी महिलाओं को भी खुले बदन या खुले सिर घूमने की इजाजत नहीं है। हालांकि 1990 के मध्य से लोग लगातार इस सख्ती को कम करने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन फिर भी उस दौर में वापस जाने में काफी वक्त लग सकता है।