जब से इंसान धरती पर आया है तब से लेकर आज तक उसकी उत्सुकता अन्य चीजों को लेकर हमेशा से उठती रही है और इसी इच्छा ने मानव को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है, पर आज भी बहुत से प्रश्न ऐसे हैं जिनका उत्तर आज के वैज्ञानिक युग में भी नहीं मिला है, हालही में एक ऐसा बक्सा मिला है जो देखने में तो साधारण सा है पर उसके अंदर जो सामान मिला है उसको लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के प्रश्न उठने लगें हैं। ये सभी प्रश्न एलियंस को लेकर हैं। बॉक्स के अंदर मिले इन सभी सामानों को देख कर आज लोग फिर से यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि क्या एलियंस धरती पर आते हैं या वह भी हमारे साथ ही पहले से रह रहें हैं, आइए जानते हैं इस बॉक्स और इसके अंदर मिले सामानों के बारे में।
Image Source:
सोशल प्लेटफार्म Reddit का उपयोग करने वाले एक व्यक्ति को यह रहस्यमय बॉक्सा मिला था, जो देखने में साधारण सा था पर इसके अंदर में मिले कुछ नक्शे, तस्वीरे और कुछ टूल्स की जानकारी यह साबित करती है कि इस बॉक्स का मालिक जरूर कुछ गुप्त जानकारियां रखता था या वह अलौकिक शक्तियों के संपर्क में था।
Image Source:
एक शख्स ने बताया कि यह बॉक्स “डेनियल क्रिस्चियनसन” नामक व्यक्ति का है, जो की 1904 में पैदा हुआ था। 1927 में यह व्यक्ति अमेरिका आया था तथा 1942 में यह अमेरिका की सेना में भर्ती हो गया था। इस व्यक्ति ने 3 वर्ष सेना में गुजारने के बाद में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद में कारपेंटर का कार्य करने लगा था, पर इस बॉक्स में मिले सामानों से यह कयास लगाया जा रहा है कि डेनियल नामक इस व्यक्ति के संपर्क एलियंस से जरूर थे।
Image Source:
बॉक्स में कई नक्शे मिले थे जिन पर कुछ बिंदु अंकित थे, एक व्यक्ति के अनुसार ये वह जगह हो सकती हैं जहां पर एलियंस या UFO को उतारा गया होगा।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बॉक्स में एक इस प्रकार की तस्वीर भी मिली है जिस पर आप UFO को भी देख सकते हैं और न सिर्फ UFO को बल्कि इससे उतरते कुछ प्राणियों को भी, हालांकि दूर से देखने पर यह उतरते प्राणी किसी “परी” जैसे लगते हैं पर जब इनको पास से देखा गया तो यह तीन सिर वाले किसी दानव जैसे दिखाई दिए जो की काफी डरावने थे। खैर, जो भी है इस बॉक्स के अंदर से निकले ये सामान आज भी लोगों को यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या अन्य ग्रहों से प्राणी यहां आते हैं और इस बात सकारात्मक मोहर अब नासा ने भी लगा ही दी है। खैर, यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अब कब तक इस बॉक्स का रहस्य खुलता है।