विधानसभा में दो पार्टियों के नेताओं के बीच बवाल होना कोई नई बात नहीं है। दिल्ली विभानसभा में कल बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा पर आम आदमी पार्टी की महिला विधायक अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
Image Source: http://i.huffpost.com/
दरअसल विभानसभा में हंगामा तब शुरू हुआ जब दिल्ली में रैन बसेरों की हालत पर चर्चा हो रही थी। तब अलका लांबा ने रैन बसेरों में होने वाली मौत का ज़िम्मेदार ड्रग्स को बताया। इसके बाद ओ पी शर्मा ने अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि लांबा तो रात भर घूमती हैं और वह कम नैतिकता वाली महिला हैं। इसके बाद सदन में दोनों पार्टियों के बीच भारी हंगामा हुआ।
Image Source: https://newsnation1.s3.amazonaws.com
पूरे हंगामे के बाद ओ पी शर्मा को दो दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन आप की महिला विधायकों ने ओ पी शर्मा को पूरे सत्र के लिए निलंबित करने की मांग की है। वहीं, ओ पी शर्मा ने अलका लांबा पर उनके साथ सदन में मारपीट का आरोप लगाया है। इस पूरे मसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके बीजेपी से ओ पी शर्मा पर कार्रवाई करने की मांग की है।