ऑड-इवन विरोध: सांसद घोड़े और साइकिल पर हो रहे सवार

-

ऑड-इवन फॉर्मूले का दूसरा ट्रायल फेल होता नजर आ रहा है। पिछली बार इस नियम की वजह से लोगों को बेशक थोड़ी परेशानी तो हुई थी लेकिन लोगों ने इस नियम का स्वागत किया था। वहीं इस बार रिपोर्ट के मुताबिक पर्यावरण प्रदूषण के आंकड़े घटते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। लोग खुले आम ऑड-इवन के नियम को तोड़ रहे हैं और इस रेस में सांसद भी शामिल हैं। कई सांसद ऑड-इवन के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। कोई सांसद विरोध जताने के लिए घोड़े पर सवार होकर संसद पहुंच रहा है तो कोई साइकिल से। हाल ही में सांसद और कलाकार परेश रावल का भी चलान कटा था, पर उन्होंने ट्वीट कर के दिल्ली के लोगों और सीएम केजरीवाल से माफी मांग ली थी।

411200-pti-delhi-Image Source :http://static.dnaindia.com/

बीजेपी के सांसद राम प्रसाद शर्मा बुधवार को घोड़े पर सवार होकर संसद पहुंचे। इतना ही नहीं घोड़े पर उन्होंने एक तख्ती टांगी थी जिस पर लिखा था ‘पॉल्यूशन फ्री व्हीकल’। बीजेपी के ये सांसद सीएम केजरीवाल के बनाए फॉर्मूले पर चुटकी लेने की पूरी तैयारी से आए थे, लेकिन इनके घोड़े को संसद में आने नहीं दिया गया। इसको लेकर सांसद राम प्रसाद का कहना था कि “मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं जो मैं ज्यादा गाड़ियां खरीदूं। आज ऑड डे है और मेरे पास इवन नंबर की गाड़ी है इसलिए मैं घोड़े से आया हूं।” इसके बाद वो गेट पर घोड़े से उतर कर पैदल अंदर गए।

bjp-mp-759Image Source :http://images.indianexpress.com/

दूसरी तरफ सांसद और मशहूर भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी साइकिल से संसद पहुचे। जब मीडिया ने इस पर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि “ऑड-इवन फॉलो कर रहे हैं।”

454396-manoj-tiwariImage Source :http://static.dnaindia.com/

वहीं केजरीवाल के इस फॉर्मूले का विरोध कर रहे बीजेपी सरकार के राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी अलग अंदाज में दिखाई दिए। उनकी गाड़ी तो ऑड नंबर की थी, लेकिन उस पर कई सारे स्टीकर लगे हुए थे। जिस पर कई ऑड-इवन फॉर्मूले के खिलाफ बातें लिखी थी। सांसद गोयल का मीडिया से कहना था कि इस ऑड-इवन के नियम से दिल्ली में प्रदूषण घटने की जगह बढ़ रहा है। इसके आगे वह बोले कि इस फॉर्मूले से ओला जैसी प्राइवेट कैब्स दिल्लीवासियों को लूट रही हैं और ऑटो वाले अपनी मनमानी चला रहे हैं।

goyel-car_1461739645Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments