कई बार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ जाती हैं जो हमारे लिए समाज को आईना दिखाने के लिए काफी होती हैं। वर्तमान समय को विज्ञान का युग कहा जाता है और हमारे देश को संस्कृति और संस्कार का देश, परन्तु आज जिस घटना का जिक्र हम आपसे कर रहे हैं उससे यह साफ पता लगता है कि संस्कृति और संस्कार का देश भारत आज किस प्रकार की मानसिकता के पायदान पर खड़ा है। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे तथाकथित प्रेमी जोड़े की कहानी जिनको पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। हालांकि मीडिया ने उनके भविष्य की चिंता करते हुए उनके नाम नहीं खोले हैं, परन्तु आज की इस प्रकार की स्थिति हमारे आने वाले भविष्य का चेहरा जरूर दिखाती है।
 Image Source:
Image Source:
क्या है पूरा मामला –
यह घटना है मध्य प्रदेश के इंदौर की, असल में यहां की पुलिस को यह सूचना बार-बार मिल रही थी कि रीजनल पार्क में कई लड़कियां और लड़के आपस में बहुत सी अश्लील हरकते करते हैं। जिसके कारण से पार्क में सामान्य लोगों का परिवार सहित जाना मुश्किल हो गया है। इस बात को ध्यान में रख कर पुलिस ने एक टीम का गठन किया, जिसमें एक महिला पुलिस की टीम भी गठित की गई और इंदौर के रीजनल पार्क में दबिश डाल दी गई। जिसके दौरान बहुत से प्रेमी जोड़ों का प्रेम पुलिस को देखते ही रफूचक्कर हो गया और वे वहां से निकल कर भागने लगे जबकि कुछ जोड़ों को पुलिस ने पकड़ लिया। कई लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पुलिस को मिली जो बाद में पुलिस को देख रोने लगीं और लड़के भी अपना मुंह छिपाने लगे।
 Image Source:
Image Source:
हालांकि पुलिस ने इन पकडे गए सभ्य समाज के ठेकेदारों के बच्चों को भविष्य में इस प्रकार की हरकतें न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया, पर यह घटना आज के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ गई जिसमें हर कोई बुद्धिजीवी अपने समाज के भविष्य की तस्वीर को साफ़ साफ़ देख सकता है।
