पिछले कई सालों में मोबाइल इंडस्ट्री का काफी तेज़ी से विस्तार हुआ है। वैसे तो पूरी दुनिया में मोबाइल कनेक्शन लेने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि मोबाइल ग्राहक वृद्धि में दुनियाभर में भारत पहले स्थान पर आ गया है।
एरिक्सन मोबिलिटी ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके बाद इस हैरान करने वाली सच्चाई का पता चला। सिर्फ जुलाई- सितम्बर में ही भारत में 1.3 करोड़ नए मोबाइल ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
Image Source; http://www.mcngmarketing.com/
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर सेकेंड में एक नया नंबर ऐक्टिवेट होता है। मोबाइल कनेक्शन में बढ़ोतरी की बात करें तो भारत में 1.3 नए कनेक्शन शुरू हुए हैं। इस लिस्ट में भारत के बाद चीन दूसरे स्थान पर है। यहां 70 लाख लोगों ने नए मोबाइल कनेक्शन लिए हैं।
इसके बाद अमेरिका(60लाख), म्यांमार(50 लाख) और नाइजीरिया(40 लाख) का नम्बर आता है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मोबाइल ग्राहकों की संख्या में हर साल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। अब तक दुनियाभर के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.3 अरब है, जिनमे 8.7 करोड़ नए ग्राहक हैं।