धर्म को देश की एकता से ऊपर ही बताया जाता है, पर यह भी सच है कि धर्म जाति को लेकर अक्सर विवाद भी होते हैं, लेकिन इन सब के बीच यथार्थ यह भी है कि बहुत से इस प्रकार के भी स्थान अपने देश में हैं जहां आप हिन्दू को अपनी उपासना और मुस्लिम को अपनी इबादत साथ में करते देख सकते हैं। यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि धर्म व्यक्ति के लिए बना है न कि व्यक्ति धर्म के लिए। जहां तक इंसानियत की बात है तो इस प्रकार के स्थान सारे मानव समाज के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं जहां हिन्दू या मुस्लिम या फिर अन्य सभी धर्मों से जुड़े लोग एक साथ बैठ कर अपनी उपासना या इबादत कर सकते हों। आज हम आपको अपने देश के बिहार प्रांत के ऐसे ही मंदिर से रू-ब-रू करा रहे हैं जहां पर हिन्दू और मुस्लिम लोग अपने-अपने तरीके से अपनी उपासना साथ मिल कर करते हैं।
Image Source:
इस मंदिर का नाम है बाबा खुदिनेश्वर धाम। यह मंदिर बिहार के समस्तीपुर में स्थित है। इस मंदिर की खासियत यह है कि इसमें एक ओर जहां शिव मंदिर है, वहीं पास में ही बीबी खुदनी की मजार भी स्थित है। यही कारण है कि यहां पर दोनों ही धर्मो के लोग अपनी उपासना या इबादत को एक साथ करते हैं।
Image Source:
ऐसा कहा जाता है कि बीबी खुदनी एक शिव भक्त थीं। यहां लगा शिवलिंग 13वीं या 14वीं शताब्दी का बताया जाता है। पहले यह झोपड़ीनुमा मंदिर था इसलिए यहां अधिक लोग नहीं आते थे। बीबी खुदनी ने यहां उपासना की और एक सुन्दर मंदिर बनवाया। उनकी मृत्यु के बाद में बीबी खुदनी को इस मंदिर में ही दफ़न कर दिया गया था। वर्तमान में जो भी व्यक्ति यहां आता है वो शिव उपासना के बाद बीबी खुदनी की मजार पर भी सिर झुकाता है। यदि अपने देश में ऐसे ही कुछ लोग और हो जाएं तो अपना देश विश्व में धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बन सकता है।