आजकल मंत्री और नेता किस प्रकार के ऐशोआराम में रहते हैं वह आपने देखा ही होगा, पर इन सबके बीच अपने देश में एक ऐसे भी नेता हैं जिसने 5 दशकों से नमक नहीं खाया है और वह अपने खेतों में खुद ही खेती भी करते हैं। आज हम आपको इस नेता से ही मिलवा रहें हैं ताकि आप भी जान सकें कि अपने देश में ऐसे लोग आज भी हैं जो पैसे, पद और प्रतिष्ठा से ज्यादा आम जनजीवन को ही तरजीह देते हैं, तो आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस नेता के बारे में।
Image Source:
आपको सबसे पहले बता दें कि इस नेता का नाम “नंदकुमार साय” है और ये बीजेपी के सीनियर आदिवासी लीडर हैं। इसके अलावा नंदकुमार साय राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति के प्रेसिडेंट भी हैं। वर्तमान में नंदकुमार की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें वे खेतों के बीच में हल चलाते हुए दिखाई पड़ रहें हैं, तो किसी तस्वीर में वे बैलगाड़ी में खेत से घर को जाते हुए दिखाई पड़ रहें हैं। आपको हम यहां यह भी बता दें कि नंदकुमार ने पिछले 4 से 5 दशकों से नमक को हाथ तक नहीं लगाया है और वर्तमान में वे केंद्रीय केबिनेट मंत्री हैं।
Image Source:
नंदकुमार आदिवासी समाज के एक बड़े नेता हैं और उनके नमक को हाथ न लगाने के पीछे एक बड़ा कारण है। असल में हुआ यह था कि नंदकुमार ने आदिवासी समाज के लोगों को शराब से दूर करने के लिए हजारों किमी की यात्रा कर उनको जागरूक किया, पर एक स्थान पर किसी आदिवासी ने उनसे कहा कि शराब तो उनके लिए नमक जैसी है यदि नंदकुमार नमक को छोड़ दें, तो हम भी शराब को छोड़ देंगे। बस उस दिन के बाद से ही आज तक नंदकुमार ने कभी नमक को हाथ नहीं लगाया, ताकि आदिवासी समाज के लोग शराब न पी सके। नंदकुमार बहुत ही साधारण व्यक्ति की तरह रहते हैं उनको आप उनके गांव भगोरा में खुद ही खेती करते हुए देख सकते हैं। नंदकुमार कहते हैं कि वे बचपन से ही खेती से जुड़े रहें हैं इसलिए वे आज भी खेती खुद ही करना पसंद करते हैं। वर्तमान में नंदकुमार के ये ही खेती वाले फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं।