सोशल मीडिया से आज दुनिया का एक बहुत बड़ा तबका जुड़ा हुआ है, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर वायरल होती ही रहती हैं, इमने से कुछ तस्वीरे परफेक्ट फोटोशॉप का ही नतीजा होती हैं, पर बहुत से लोग इनको सच्चा मानकर चक्कर में पड़ जाते हैं। आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ ऐसी ही तस्वीरों से परिचित करा रहें हैं, जिन्होंने लोगों को चक्कर में डाल दिया था, आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही चर्चित तस्वीरों के रहस्य को…
1- दो सिर वाली लड़की –
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें इस दो सिर वाली लड़की को असली बताया जा रहा था पर यहां हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं था, असल में यह तस्वीर कुछ इस प्रकार के एंगल से ली गई थी कि देखने वाले को सच लगें।
Image Source:
2- बूढ़ा एलियन –
कुछ समय पहले यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें एक बूढ़े व्यक्ति को एलियन बताया जा रहा था, पर असल में यह तस्वीर असल तस्वीर में की गई कारीगरी का ही नतीजा थी।
Image Source:
3- दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा –
कुछ समय पहले आई यह तस्वीर भी काफी चर्चा का विषय बनी थी, इस तस्वीर में बताया गया था कि दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा सांप पकड़ा गया है, पर असल में यह तस्वीर नकली थी।
Image Source:
4- विशालकाय जीव –
बीच पर मिले एक जीव को विशालकाय जीव की तस्वीर बता कर इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया गया था, पर सही बात यह है कि यह तस्वीर असली थी ही नहीं।
Image Source:
5- जलपरी –
इस तस्वीर के बारे में ऐसा कहा गया था कि यह किसी जलपरी की तस्वीर है जो की समुद्र के किनारे मृत अवस्था में मिली थी, पर असल में यह खुद से फोटोसॉपड की तस्वीर थी।