पंजाब के बरनाला शहर में पास ही के गांव पक्खोकलां में कुछ ऐसा देखने को मिला जो किसी आश्चर्य से कम नहीं था। एक सूखे तालाब की खुदाई करने के बाद वहां एक अजीब तरह की घटना घटी। बताया जाता है कि गांव के लोगों तक पानी की सहूलियत को मद्देनजर रखते हुये तलाब की खुदाई की जा रही थी जिसके लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई थी। काम काफी जोरों पर चल रहा था, पर अचानक ही काम के दौरान जेसीबी ने काम करना बंद कर दिया। कई कोशिशें की गईं पर जेसीबी ठीक नहीं हो पाई। ऐसे हालात को देखते हुए पंचायत की ओर से खुदाई के लिए मजदूरों को बुलाया गया। फिर जैसे-जैसे मजदूर खुदाई करते गए वैसे-वैसे तालाब में दबे रहस्य एक के बाद एक उजागर होने लगे। जानें क्या हुआ आगे…
Image Source:
जैसे-जैसे खुदाई की गई उस दौरैन सबसे पहले सीढ़ियां दिखना चालू हुई। उसके बाद एक रहस्यमयी सुरंग दिखना शुरू हुई। इस सुरंग के अंदर जैसे ही देखा गया वहां पर पानी से भरा एक मटका भी मिला, जिसे देखकर गांव वाले चकित और हैरान रह गए। यह बात जान कर पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग धूप-अगरबत्ती लेकर उस जगह पर पहुंच कर पूजा अर्चना करने लगे। गांव वाले इस घटना को धर्म से जोड़कर यहां पर धार्मिक स्थान बनाने की मांग कर रहे हैं। गांव वालों की भावना को देखते हुये पंचायत ने खुदाई और सुरंग में जाने पर रोक लगा दी है और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दे दी गई है।