आज का समय इंटरनेट का समय है। वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। खूबसूरत और यादगार पलों की तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर डाल ही देते हैं, लेकिन जरा सोचें कि यदि आपकी शेयर की गई तस्वीरों में कोई भूतिया चीज भी दिख जाए तो? आज हम आपको ऐसे ही परिवार की एक तस्वीर के बारे में बता रहे हैं जिसमें एक भूतिया आकृति दिखाई दे रही है।
क्या है मामला –
 Image Source :http://spiderimg.amarujala.com/
Image Source :http://spiderimg.amarujala.com/
असल में कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले किम डेविडसन अपनी दोस्त जेसी लू और उनके बच्चों के साथ स्विमिंग करने के लिए गए थे। वहां उन्होंने स्विमिंग करते हुए कई तस्वीरें ली और फेसबुक पर शेयर की, लेकिन उन तस्वीरों में एक चीज ने सब लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और वो चीज थी एक भूतिया आकृति। उस तस्वीर में एक बच्ची डूबते हुए दिखाई दे रही है जबकि तस्वीर को लेते समय वहां ऐसी कोई बच्ची मौजूद नहीं थी। लोगों ने भी किम से इस तस्वीर के बारे में काफी पूछा इसलिए किम ने इस तस्वीर की आकृति के पीछे का सच खोजना शुरू कर दिया। किम को अपनी खोज में पता चला कि 100 साल पहले इस नदी में एक बच्ची तैरते हुए डूब गई थी।
किम ने आगे बताया कि उनको नदी में किसी रूहानी ताकत का अहसास हो रहा था। उनको लगता था कि कोई उनको खींच रहा है। जांच के बाद पता चला कि यह उस बच्ची के जैसी दिखाई देने वाली कोई और ही चीज है।
