‘मोस्ट हॉन्टेड प्लेसेज’ की बात करें तो देश और दुनिया में ऐसे कई घर आपको मिल जाएंगे जिनको आप डरावने घरों की श्रेणी में रख सकते हैं, पर आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे घर के बारे में जो दुनिया के चुनिंदा ‘मोस्ट हॉन्टेड प्लेसेज’ में से एक है। इस घर में आज तक जो भी गया वो कभी लौट कर नहीं आया। इस घर में रहस्यमय मौत की कई घटनाएं घट चुकी हैं। इस घर का नाम है बैले हाउस। यह घर कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में स्थित है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
किस प्रकार से हुईं रहस्यमय मौतें-
रहस्यमय मौतों की बात करें तो सन् 1875 से 1961 तक यहां पर रहस्यमय मौतों का सिलसिला लगातार चला। इसके चलते यहां रहने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। यहां पर जो भी लोग रहने के लिए आये या तो वो बीमारी से मर गए या उन्होंने किसी प्रकार से अपनी आत्महत्या कर ली थी। इस घर को अमेरिका की चर्चित पत्रिका लाइफ मैगजीन ने भी दुनिया के सबसे डरावने घरों में शामिल किया है। इस घर को 1875 में मि. वैले ने बनवाया था। तब यह घर आधुनिक सुविधाओं वाला एक सुन्दर घर था, लेकिन उनके घर में शिफ्ट होने के बाद ही मौत का सिलसिला शुरू हो गया। सबसे पहले उनके सबसे छोटे बेटे की मौत बुखार के कारण हो गई और उसके बाद लगातार इस घर में मौत का सिलसिला चलता रहा और सब लोगों की धीरे-धीरे मौत हो गई। आखिरी मौत 1961 में इस घर में हुई थी।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
घोस्ट हंटर्स नाम की एक टीम ने इस घर का सर्वेक्षण किया था। इस टीम के एक सदस्य ने बताया कि घर में रखी कुर्सी अचानक हिलने लगी और जब वह उसके पास गया तो कोई पास की खिड़की से बाहर की ओर कूद गया। इसके बाद सरकार ने इस घर को अपने कब्जे में ले लिया और इस घर को म्यूजियम बना दिया।