जानिये इस समुद्र के बारे में, अब तक 100 से ज्यादा जहाजों को बना चुका हैं अपना शिकार

-

वैसे तो किसी भी समुद्र के अंदर क्या क्या दफ़न हैं वह अभी तक किसी को नहीं पता, पर आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बता रहें हैं जो बहुत से ज्यादा जहाजों को खा चुका हैं। आपको बता दें कि इस समंदर का नाम “प्रशांत महासागर” हैं। इसका नाम आप पहले भी कई बार सुन चुके होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि यह 100 से भी अधिक जहाज़ों को अपना भोजन बना चुका हैं और इसके अंदर आज भी हजारों राज दफ़न हैं।

इस प्रकार खुला राज –

owner of berkshire hathway and multi billionaire Warren Buffett giving tips to become rich 1image source:

आपको बता दें कि इस समंदर के राज उस समय सामने आये जब मशहूर स्कूबा डाइवर ब्रेंडी मूलर इस समुद्र के तल में उत्तरी और उन्होंने इसके तल की फोटोग्राफी की। उस समय ब्रेंडी मूलर के सामने जो चीजें आई वह बहुत ज्यादा हैरान करने वाली थी। ब्रेंडी जब प्रशांत महासागर के तल में पहुंची तो वे चौक गई। तब उन्होंने इस समंदर में छुपे राज को लोगों के सामने लाने का निर्णय लिया और फोटोग्राफी शुरू की। आपको बता दें कि जिस स्थान पर ये सभी वस्तुएं मिली थी वह इस समुद्र के मार्शल द्वीप समूह से रू-नामुर द्वीप के नीचे स्थित हैं।

समंदर के अंदर मिले गहरे राज –

owner of berkshire hathway and multi billionaire Warren Buffett giving tips to become rich 2image source:

ब्रेंडी प्रशांत महासागर की इस विशेष जगह में जैसे जैसे आगे की ओर जा रही थी। वैसे ही उनको एक के बाद एक हवाईजहाज दिखाई पड़ रहें थे। ये सभी हवाईजहाज अमेरिकी हवाई सेना के थे। इन जहाजो की संख्या 100 से भी ज्यादा में थी। इतनी बड़ी मात्रा में डूबे प्लेन देखकर ब्रेंडी हैरान रह गई।

वे इस बात पर विचार करने लगी कि आखिर एक ही स्थान पर इतनी बड़ी मात्रा में इतने प्लेन कैसे डूब सकते हैं। उन्होंने इस राज को सुलझाने के लिए समुद्र के अंदर उन प्लेन्स की फोटो ली और सच्चाई को जानने की कोशिश की।

video source:

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments