इंसानों के अस्पताल में इंसानों का ही इलाज होता है, पर हाल ही में एक बंदर इंसानों वाले अस्पताल में अपना इलाज कराने खुद ही चला आया। जी हां, हालांकि यह खबर आपको अजीब लग सकती है, पर ऐसा असल में हुआ है। आपको बता दें कि यह अजीबोगरीब घटना श्रीनगर के बेस कैम्प अस्पताल में घटित हुई है। इस अस्पातल में एक बंदर चला आया, जिसको देखते ही अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया।
Image Source:
आपको बता दें कि यह बंदर घायल अवस्था में था और इसको चोट लगी हुई थी। इस अवस्था में यह बंदर राजकीय अस्पताल के टीचिंग कॉलेज के सर्जरी बार्ड में घुस आया। इस बार्ड के सभी लोग इस बंदर को देखकर हैरान रह गए क्योंकि यह बंदर चोटिल अवस्था में आकर बार्ड की एक बेंच पर लेट गया था। यह सब कुछ ऐसा था मानो किसी मरीज को इलाज के लिए सर्जरी बार्ड में ले जाया जा रहा हो। अस्पताल के लोगों ने बंदर की चोट देखकर उस पर दवाई लगा दी और इसके बाद बंदर वहां से उठकर चला गया तथा टीचिंग कॉलेज के सर्जरी बार्ड में घुस गया। इस बार्ड में बंदर डॉक्टर की टेबल पर जाकर लेट गया। बंदर को देखकर पहले तो यहां का स्टाफ डर गया, पर जब कुछ समय बंदर ऐसे ही पड़ा रहा, तब डॉक्टर ने बंदर का चेकअप किया। यह बंदर किसी अन्य बंदर से लड़ाई के दौरान चोटिल हो गया था। बार्ड की एक नर्स ने बताया कि बंदर की चोट की सफाई कर बीटाडीन लगाया गया। जिसके बाद बंदर को आराम आया और बंदर को पीने के पानी की एक बोतल भी दी गई। जिसको पीकर उसने अपनी प्यास बुझाई और कुछ समय बाद बंदर वहां से खुद ही चला गया। इस घटना को देख कर सभी लोग हैरान थे।