दिल्ली के एक कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तिरंगे के अपमान को लेकर लगाए गए एक आरोप को संज्ञान में लिया है। पीएम मोदी पर यह आरोप लगाया गया है कि पिछले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने तिरंगे का अपमान किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने कहा कि ‘मैं इस शिकायत पर संज्ञान लेती हूं।’ साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ता से पीएम मोदी के खिलाफ सबूत पेश करने को और बयान दर्ज कराने को कहा है।
शिकायतकर्ता आशीष शर्मा ने कोर्ट के सामने दरखास्त दी है कि पुलिस को पीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं। आशीष शर्मा का आरोप है कि पीएम मोदी ने पिछले साल योग दिवस पर रुमाल की जगह राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल किया जो कि तिरंगे का सरासर अपमान है। इसी के साथ शिकायतकर्ता आशीष शर्मा ने कहा है कि ‘पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को तिरंगा देते समय लापरवाही बरती थी। उन्होंने तिरंगे पर अपने साइन किए थे जो कि राष्ट्रीय ध्वज के कोड 2002 के खिलाफ है।’
Image Source :http://www.hindustantimes.com/
हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसे साल 2015 में पहली बार भारत में आयोजित करना शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम में दिल्ली के राजपथ पर 40 हजार से ज्यादा लोग आए थे, जिसमें पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी। उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना था और तिरंगे के कपड़े का स्कार्फ डाला था। बता दें कि जब वो योगा कर रहे थे तब उन्होंने पसीना आने पर तिरंगे वाले स्कार्फ का इस्तेमाल किया था।