इस बात को आप ठुकरा नहीं सकते कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां कुछ भी हो सकता है। यहां पर हुई कहानियों और घटनाओं पर विश्वास करना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ कहानियां सच्ची घटना पर अधारित होती हैं। वैज्ञानिक भूत की गैर मौजूदगी कितनी बार भी साबित कर लें लेकिन भूत का डर सब में होता है। लोगों के मन में भूत का डर इस कदर होता है कि वो भूत की नाराजगी को दूर करने के लिए बकरे और मुर्गे की बलि तक दे डालते हैं। इन सब में टोटका भी शामिल होता है। खैर आप ये बताइए कि क्या कभी आपने भूत को सिगरेट और मिनरल वॉटर देते सुना है? ये बात आप को भले ही मजाकिया लग रही होगी, लेकिन ये सच है।
जानें पूरा सच…
Image Source:
भारत में हिमाचल प्रदेश खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। जिसके चलते वो लोगों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मनाली लेह मार्ग पर एक गाटा लूप्स के बारे में कहा जाता है कि इस जगह पर एक भूत का निवास है। इस भूत का लोगों में इतना खौफ है कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोग हजार बार सोचते हैं। दरअसल ऐसा कहा जाता है कि इस रास्ते पर अगर भूत को सिगरेट और मिनरल वॉटर ना चढ़ाया जाये तो लोगों के साथ अनहोनी हो जाती है।
पड़ाड पर बने इस रास्ते की लंबाई करीबन 19 हजार फीट है। इस सड़क पर अजीबो-गरीब सन्नाटा होता है और भूत के डर से लोग वहां से गुजरने से बचते हैं, लेकिन जब भी कोई सड़क के उस पार जाता है तब रास्ते में मौजूद भूत के छोटे से घर पर सिगरेट और मिनरल वॉटर रख कर जाता है। इस भूत के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां भूत कई सालों से रह रहा है।