इस महिला को आप नही जानते पर जानेंगे तो यक़ीनन यह महिला आपके लिए जीवन जीने का एक नया उद्धरण साबित होगी। वर्तमान में यह महिला देश की पहली ट्रक मैकेनिक है। बहुत से लोगों को आपने महिलाओं के विषय में बड़ी छोटी सोच को व्यक्त करते सुना होगा ऐसे लोगों का मानना होता है की महिलाये सिर्फ घर के कार्यो के लिए ही होती हैं और उनको किसी भी अलग क्षेत्र में अपना हाथ नही आजमाना चाहिए । जीवन में कैसी भी परिस्थितियां आ जाएँ उनको सिर्फ पति और परिवार की ही सेवा करनी चाहिए पर शान्ति देवी नाम की यह महिला इस प्रकार के विचार रखने वाले सभी लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती हैं । जिन्होंने वह किया जो आज तक कोई महिला नहीं कर पाई और अपने जीवन को आगे की और अग्रसर किया।
Image Source:
शांति देवी ने दिल्ली के आसपास के क्षेत्रो में चाय भी बेचीं है उस समय जब उनकी खुद की उम्र 50 साल के ऊपर थी और इसके बाद उन्होंने अपने ही पति से ट्रक की तकनीकी बातों का ज्ञान लिया और यहीं से शुरू हुआ उनके पहली महिला ट्रक मैकेनिक बनने का सफर। वर्तमान में शांति देवी की उम्र 55 साल है और वो अपने मैकेनिक के कार्य को अच्छे से कर लेती हैं। वो 50 किलों के ट्रक टायर को आसानी से उठा लेती हैं और दिन में करीब 10 से 12 ट्रक टायरों को खोलकर उनको सही कर लेती हैं। शांति देवी को मैकेनिक का यह काम करते हुए वर्तमान में 20 साल हो चुके हैं और कई स्कूलों तथा कालेजों में उनको स्पीच देने के लिए भी बुलाया गया है ताकि वे लोगों के जीवन को प्रेरणा से भर सकें, शांति देवी कहती हैं की “जब तक आप खुद न चाहो तब तक कोई भी काम रूक नहीं सकता है। एक औरत यह बात तभी कह सकती है जब उसमें धैर्य हो, हिम्मत हो,अपने काम को पूरा करने के लिए हर बीड़ा उठाती हो। मुश्किलों और कठिनाइयों से खेलने के लिए उसके पास अलग हूनर हो। ऐसे लोगों को उपर वाले ने लोहे का ढांचा दिया होता है।”
https://www.youtube.com/watch?v=H7ag7rczYck&feature=youtu.be